नोएडा, एजेंसी। एटीएम व डेबिट कार्ड का प्रयोग करनेवालों के लिये यह जरूरी हो जाता है कि वह इसे सूझबूझ से उपयोग करें। इनसे जुड़े फर्जीवाड़े के मामलेलगातार सामने आ रहे हैं। नोएडा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया है। ये लोगों की मदद करने के बहाने उनके एटीएम कार्ड के पिन नंबर प्राप्त कर एटीएम कार्ड ही बदल देते थे और बाद में उससे मोटी रकम निकाल लेते थे।


गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने बुधवार को एक सूचना के आधार पर इमरत उर्फ इमा, सैफ अली उर्फ सफल तथा मुकीम को गिरफ्तार किया।


एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि एटीएम मशीन से पैसा निकालने वाली महिलाएं, बुजुर्ग तथा सीधे-साधे लोगों को ये लोग अपना निशाना बनाते थे। जब इन लोगों से एटीएम मशीन से पैसा नहीं निकालता तो, आरोपी मदद के बहाने उनसे उनका एटीएम कार्ड का पिन नंबर आदि प्राप्त कर लेते थे, तथा धोखाधड़ी करके उन्हें दूसरा एटीएम पकड़ा कर, उनका असली कार्ड अपने पास रख लेते थे। बाद में ये लोग उक्त एटीएम व पिनकोड के आधार पर बैंकों से पैसा निकाल लेते थे।


उन्होंने बताया कि इन लोगों ने दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश में भी इस तरह की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है। एसएसपी ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी इन्होंने इस तरह की दर्जनों वारदातें की है। इनकी गिरफ्तारी के बाद कई घटनाओं का खुलासा हुआ है।