नोएडा, एबीपी गंगा। नोएड़ा पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र के दिल्ली स्थित मकान में चोरी करने वाले चोरों को धर दबोचा। साथ ही सेक्टर 62 की पीएमओ सोसाइटी में बीते 8 नवंबर को चोरी करने के मामले में भी थाना 58 की पुलिस ने इन्हीं आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 15 लाख रुपये बरामद किए हैं। चोरों में एक सुनार भी शामिल है, जो कम दामों में सोना खरीदा करता था। इनके तीन साथी अभी भी फरार हैं।


पुलिस के साथ खड़े तीन शातिर अपराधी कोई मामूली चोर नहीं हैं। इन लोगों ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र के दिल्ली में द्वारका स्थित मकान में चोरी की थी, चोरों ने उनके मकान से 54 लाख रुपये की नगदी और जेवर चोरी किए थे इसके साथ ही इन चोरों ने नोएडा स्थित पीएमओ सोसाइटी में दो फ्लैटों में चोरी की थी जिसके बाद से पुलिस इन चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने दिल्ली निवासी हरि प्रकाश हरीश और मोहन वर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार मोहन वर्मा एक सुनार है जो चोरी के सोने को सस्ते दाम में खरीद कर फायदा लेता था पुलिस ने इनके पास से 15 लाख रुपए नगद और आभूषण प्राप्त किए हैं। पुलिस ने सभी को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया है जबकि इनके फरार साथियों को तलाश में जुट गई है।