नोएडा: नोएडा सेक्टर 39 पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस के लिए सिरदर्द बने ठक- ठक गैंग के तीन बदमाश दबोचे गये हैं. ये शातिर अपराधी गुलेल से कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप, नकदी व अन्य कीमती सामान चोरी करने में माहिर हैं. यह गिरोह नोएडा शहर के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी लंबे समय से सक्रिय है. नोएडा पुलिस के साथ-साथ आसपास के जनपद की पुलिस भी, इनकी तलाश में थी, लेकिन नोएडा पुलिस ने इस पूरे गिरोह के सदस्यों पकड़ कर पर्दाफाश किया है.


बेहद शातिर हैं तीनों बदमाश


पुलिस के गिरफ्त में आए ये सभी बदमाश बड़े ही शातिर किस्म के चोर हैं, जो दिल्ली एनसीआर में बाजारों, पार्किंग वाले इलाकों और अन्य पॉश इलाकों में गाड़ियों का शीशा गुलेल से तोड़ कर गाड़ी में रखे लैपटॉप, नगदी और अन्य कीमती चीजों को चुराते थे. आज थाना 39 प्रभारी आजाद सिंह तोमर व उनकी टीम ने तीनों चोरों को सेक्टर 37 चौराहे से गिरफ्तार किया.


गुलेल से गाड़ी का शीशा तोड़ देते थे


एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि ये गिरोह दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय था. पकड़े गए अभियुक्त गाड़ियों से गुलेल से गाड़ियों के शीशा को तोड़ के चोरी करते थे. दिल्ली एनसीआर में अब तक ये गैंग सैकड़ों वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस को इनके पास से विदेशी करेंसी, चार लैपटॉप, गुलेल, एक इंगेजमेंट रिंग बरामद की है. पुलिस इस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है. आज पकड़े गए अभियुक्त संजय, अमित और सूरज तीनों ही दिल्ली के मदनगीर के निवासी हैं. फिलहाल तीनों अभ्युक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें.


फिरोजाबाद: सरकारी ट्रामा सेंटर में चल रही थी प्राइवेट एंबुलेंस की मनमानी, प्रशासन की छापेमारी