Noida Police Encounter: नोएडा सेंट्रल के कोतवाली बिसरख पुलिस (Police) पंखिया गिरोह के बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई जिसमें एक 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लग गई. जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में सफल हो गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये पंखिया गिरोह पिछलेदिनों ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सेक्टर बीटा-1 में 5 सितंबर को मर्चेंट नेवी के ऑफिसर के घर हुई डकैती में शामिल था. इससे पहले कोतवाली बीटा-2 की पुलिस डकैती में शामिल घर की नौकरानी समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है.
एडीसीपी ने बताया कि कोतवाली बिसरख पुलिस एसकेएस वर्ल्ड स्कूल के सामने सुबह तड़के चैकिंग कर रही थी, इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर दो लोगों को आते हुए पुलिस ने देखा, पुलिस ने जब इन्हें चेकिंग के लिए रोका दोनों वापस मुड़कर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया. इस बीच बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की. इस मुठभेड़ में एक बदमाश राजू के पैर में पुलिस की गोली लग गई, जिससे वो घायल होकर गिर पड़ा. वहीं उसका दूसरा साथ मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी ने कहा कि फरार आरोपी की तलाशी के लिए पुलिस लगातार कॉम्बिंग कर रही है. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से तमंचा खोखा और जिंदा कारतूस, डकैती में लूटे गए माल में से 1100 डॉलर, बिना नम्बर प्लेट की बाइक बरामद की है. पुलिस पकड़े गए बदमाश का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने की कोशिश कर रही है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश पंखियां गिरोह का सदस्य है. जो मर्चेंट नेवी अफसर के घर हुई डकैती में शामिल था और 5 महीने से फरार चल रहा था. उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था.