नोएडा, एबीपी गंगा। एक बार फिर से नोएडा गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा है। नोएडा सेक्टर- 49 थाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए, जबकि उनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए।


फिलहाल पुलिस ने घायल दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस की मानें, तो दोनों बदमाश पारदी गैंग के शातिर बदमाश हैं, जिनपर 25-25 हजार का इनाम था। दोनों लूट डकैती, स्नैचिंग जैसी गंभीर अपराधों को अंजाम देते थे। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक चोरी का ऑटो, चोरी करने के उपकरण और दो तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।



मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एसएसपी गौतमबुद्ध नगर वैभव कृष्ण ने बताया, 'नोएडा पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब मुखबिर की सूचना पर  थाना सेक्टर-49 एवं स्टार-1 की संयुक्त टीम ने FNG रोड पर मुठभेड़ में पारदी गैंग के दोनों बदमाश , नरेंद्र पारदी पुत्र श्रीकृष्ण पारदी, निवासी हडृडी मील थाना कोतवाली जनपद गुना (म0प्र0) और राजेश एर्फ राजू उर्फ मनीष पारदी पुत्र सुरेश उर्फ सेवा उर्फ मोहन पारदी निवासी कमलपुर, शनिदेवगाॅव, औरंगाबाद, महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया। दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिनको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है एवं दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। घायल बदमाशों के कब्जे से 02 तमंचे, नाजायज 315 बोर , 04 जिन्दा कारतूस एवं 02 खोखा कारतूस एवं एक आटो एवं चोरी करने के उपकरण के साथ लूटी हुई कुछ ज्वेलरी भी बरामद हुई। घायल बदमाश थाना सेक्टर-49, थाना-फेस-3 व जनपद हापुड़ के मुकदमो में वांछित चल रहे हैं। 


यह भी पढ़ें: