नोएडा पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर का किया एनकाउंटर, बदमाश पर था 25 हजार का इनाम
UP News: नोएडा की सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने 25 हजार के इनामी गांजा तस्कर को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस, चोरी की स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
Noida Encounter: उत्तर प्रदेश में अपराध को नियंत्रित करने के लिए लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में नोएडा की सूरजपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने जैतपुर गोल चक्कर पर चेकिंग के दौरान गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे एक शातिर अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अमित पुत्र नन्दन साहनी के रूप में हुई है. आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस, चोरी की स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पुलिस गिरफ्तार का गांजा तस्कर आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
पुलिस की गोली से घायल 25 हजार के इनामी अमित को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा जैतपुर गोल चक्कर पर चेकिंग की जा रही थी, तभी चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, जिसपर बाइक सवार व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया. पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए की गयी जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.
गैंगस्टर एक्ट में वांटेड था आरोपी
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि, बदमाश अमित शातिर किस्म का अंतरराज्यीय गांजा तस्कर है, जिसके विरूद्ध थाना सूरजपुर पर एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. आरोपी अमित थाना सूरजपुर से गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार इनाम घोषित किया गया हुआ था. घायल अमित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके के खिलाफ सोनीपत हरियाणा और बिहार में दर्ज मुकदमों की जानकारी की जा रही हैं.
ये भी पढ़ेें: विवादित बयान देने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर यादव की बदली बेंच, अब सुनेंगे सिर्फ ये मामले