Noida News: DLF मॉल से गायब हीरे की अंगूठी, नोएडा पुलिस ने चंद घंटे में दिल्ली से किया बरामद
नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस (Noida Police) एक महिला की गुम हुई हीरे की अंगूठी ढूंढ निकाली है. महिला ने पुलिस की इस कार्रवाई पर उनका आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद भी दिया है.
![Noida News: DLF मॉल से गायब हीरे की अंगूठी, नोएडा पुलिस ने चंद घंटे में दिल्ली से किया बरामद Noida Police finds Diamond Ring worth Rs 5 lakh of missing from DLF Mall recovered in Delhi Noida News: DLF मॉल से गायब हीरे की अंगूठी, नोएडा पुलिस ने चंद घंटे में दिल्ली से किया बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/06/cf2f3afa82bd2398a537d9dfdfdd29271686016807193369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: जनपद गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) की थाना सेक्टर-20 पुलिस (Noida Police) ने डीएलएफ मॉल (DLF Mall) से एक महिला की गुम हुई करीब पांच लाख रुपए कीमत की हीरे की अंगूठी को चंद घंटे में दिल्ली से ढूंढ निकाला. महिला ने इस कार्रवाई पर पुलिस का आभार जताया है.
सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि दिल्ली की रहने वाली मानसी अरोड़ा रविवार को नोएडा के सेक्टर-18 स्थित एक मॉल में खरीदारी करने आई थीं. उन्होंने बताया कि मानसी अपने छोटे बच्चे को लेकर ‘वॉशरूम’ (शौचालय) में गईं और बच्चे के कपड़े बदलने के दौरान उन्होंने अपनी हीरे की अंगूठी उतारकर रख दी.
UP Politics: सीएम योगी बोले- 'पीएम मोदी की हर योजना समाज के अंतिम पायदान के लोगों के लिए महत्वपूर्ण'
मॉल में ही छूट गई हीरे की अंगूठी
अधिकारी ने बताया कि जब मानसी बाहर जाने लगीं तो वहां एक महिला ने उनसे पूछा कि आपका कोई सामान तो नहीं छूटा है. उन्होंने कहा कि इस बात पर मानसी ने ध्यान नहीं दिया. वर्मा ने बताया कि मानसी घर गईं, उसके बाद उन्हें ध्यान आया कि उनकी हीरे की अंगूठी मॉल में ही छूट गई है. उन्होने बताया कि वह वापस नोएडा आईं तथा थाना सेक्टर-20 पुलिस से शिकायत की.
अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-18 डीएलएफ मॉल चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र ने मॉल में लगे कई सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तथा यह पाया कि पीड़िता जब वॉशरूम में थीं, तब एक महिला भी वहां मौजूद थी. उन्होंने बताया कि उस महिला पर पुलिस को शक हुआ तथा पुलिस ने महिला जिस कार में गई थी उस कार के नंबर के आधार पर उसे दिल्ली से खोज निकाला.
पुलिस ने गुम हुई अंगूठी को महिला से बरामद कर लिया. पुलिस की इस सफल कार्रवाई पर महिला ने पुलिस का आभार जताया और धन्यवाद दिया. बता दें कि नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई की हर जगह प्रशंसा हो रही है. लोग पुलिस की तत्काल कार्रवाई की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)