नोएडा, एबीपी गंगा। प्रदेश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों को नाकाम करने के लिए पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात है। कई इलाकों में पुलिस पैदल मार्च कर हालात का जायजा ले रही है। दिल्ली से सटे नोएडा में भी प्रदर्शन के मद्देनजर शुक्रवार को नोएडा शहर में पुलिस के आला अधिकारियों ने पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मस्जिदों, मंदिरों व भीड़भाड़ वाले बाजारों में जाकर नागरिकों को समझाया और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने बताया कि नागरिक किसी भी उपद्रवी के बहकावे में ना आए।


नगर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देशभर में चल रहे प्रदर्शन का असर जनपद गौतम बुधनगर में ना हो इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने एक साथ संयुक्त रूप से पैदल मार्च निकाला। नोएडा के सेक्टर आठ स्थित जामा मस्जिद और उसके आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को समझाया गया कि वे आपसी सौहार्द को बनाए रखें तथा किसी अफवाह पर ध्यान ना दें।


उन्होंने बताया कि मार्च में मुस्लिम समाज के कई प्रबुद्ध लोग भी पुलिस के साथ शामिल हुए तथा उन्होंने भी मुस्लिम समाज के लोगों से संयम व धैर्य बनाए रखने की अपील की। एसपी ने बताया कि पूरे जिले में पुलिस के अधिकारी लोगों से सीधे संवाद कर रहे हैं तथा शांति व सौहार्द बनाने की अपील कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस कानून व्यवस्था को हर हाल में कायम रखने का प्रयास कर रही है।