नोएडा: बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर करते थे ठगी, गिरोह के 15 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
नोएडा पुलिस ने ठगी के एक मामले में 15 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक ये गैंग बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर लोगों को लालच देता था.
![नोएडा: बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर करते थे ठगी, गिरोह के 15 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई Noida Police imposed gangster act on 15 person in bike taxi cheating case नोएडा: बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर करते थे ठगी, गिरोह के 15 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/13133011/arrested.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में दादरी थाना पुलिस ने बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर लोगों को लालच देकर ठगी करने वाले एक गिरोह के 15 सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बाइक बोट के नाम से संजय भाटी नामक व्यक्ति ने एक कंपनी बनाई जिसमें लोगों को प्रलोभन दिया गया कि वे उनकी कंपनी में 62,100 लगाये और एक साल में वह उनका धन दोगुना कर देंगे. उन्होंने बताया कि संजय भाटी और उसके गिरोह के अन्य लोगों ने लाखों लोगों से हजारों करोड़ों रुपये की ठगी की है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में संजय भाटी सहित कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं और इन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें.
मेरठ में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, IPL मैचों पर सट्टा लगाने वाले 10 सटोरिए गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)