Elvish Yadav Case: सांप के जहर से जुड़े मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सबूत, पार्टी वाली जगह के सीसीटीवी फुटेज की हो रही जांच
Noida Police: पार्टी में सांप का जहर पहुंचाने के मामले में एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने पूछताछ की है. वहीं पुलिस का कहना है कि वह पार्टी वाली जगह पर मिले सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
Elvish Yadav Case: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव इन दिनों सांप के जहर के मामले में सुर्खियों में बने हुए हैं. जिसे लेकर अब नोएडा पुलिस ने उनसे पूछताछ की है. पार्टी में सांप का जहर सप्लाई कराने के मामले में एल्विश यादव नोएडा पुलिस के सामने मंगलवार (07 नवंबर) की देर रात पेश हुए. इस दौरान नोएडा सेक्टर-20 पुलिस थाने में डीसीपी और एसीपी लेवल के अधिकारियों ने एल्विश यादव से लगभग 3 घंटे पूछताछ की.
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पुलिस को दिल्ली और राजस्थान में हुए कुछ पार्टियों के सबूत मिले हैं. उनका कहना है कि जिन जगहों पर ये पार्टियां हुई, नोएडा पुलिस उनकी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. फिलहाल एल्विश यादव से इन पार्टियों को लेकर भी पूछताछ की गई है. उन्होंने बताया कि मामले में अभी तक गिरफ्तार आरोपियों के बयानों को सामने रखकर एल्विश से पूछताछ की गई है.
एल्विश ने आरोपों से किया इनकार
उन्होंने बताया कि मामले में अभी तक जांच के दौरान मिले सभी ऑडियो और वीडियो को लेकर पूछताछ की गई है. उन्होंने बताया कि इस दौरान एल्विश ने अपने ऊपर लगे आरोपों में शामिल होने से इनकार कर दिया है. नोएडा पुलिस के सूत्रों के मुताबिक पांचों आरोपियों के पास से जो सांप का ज़हर मिला है उसकी जांच की जा रही है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
सेंट्रल नोएडा पुलिस के डीसीपी का कहना है कि जांच के दौरान पुलिस को कुछ लीड मिली है. पुलिस को आशंका है की इन सांपो के जहर का इस्तेमाल पार्टियों में हुआ है, तो वो किसी केमिकल के साथ मिलाकर किया गया है. इसको लेकर भी नोएडा पुलिस की एक टीम जांच कर रही है. नोएडा पुलिस ये भी पता लगा रही है कि क्या इन पार्टियों में ड्रग्स के तौर पर सांप के ज़हर का इस्तेमाल हुआ था.
यह भी पढ़ेंः
Diwali 2023: दिवाली पर स्ट्रीट वेंडर्स को योगी सरकार का गिफ्ट, इस फैसले से आय बढ़ाने में मिलेगी मदद