नोएडा, एबीपी गंगा। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में जारी हिंसा को देखते हुए गौतमबुद्धनगर पुलिस ने दंगा भड़काने वाले शरारती तत्वों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया है। हिंसा को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। सतर्कता बरतते हुए नोएडा थाना 20 के अंतर्गत पड़ने वाली झुंडपुरा पुलिस चौकी पर खुद पुलिस के आलाधिकारियों ने खड़े होकर चेकिंग अभियान चलवाया।
दिल्ली में हुई हिंसा को देखते हुए नोएडा में शराब की दुकानें बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बॉर्डर से 3 किलोमीटर दूरी तक की सभी शराब की दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि थाना 20,24 व 39 में सभी शराब की दुकानें आज बंद रहेंगी।
पुलिस के आलाधिकारियों ने जानकारी दी है की दिल्ली पुलिस गौतमबुद्धनगर पुलिस से लगातार संपर्क में है और नोएडा में किसी तरह अप्रिय घटना न हो इसके लिए उपयुक्त कदम उठाए गए हैं। नोएडा पुलिस ने गहन चेकिंग अभियान भी चला रखा है और नोएडा में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
बता दें कि, सीएए को लेकर उत्तर प्रदेश में पहले भी हिंसक प्रदर्शन हो चुके हैं। राजधानी लखनऊ, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, फिरोजाबाद समेत कई जिले हिंसा की आग में जल चुके हैं। इसी के चलते दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर के अलावा संवेदनशील जिले अलीगढ़, मुजफ्फरनगर और संभल में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। यूपी के 16 जिलों में धारा 144 लगा दी गई है।