नोएडा. आपके फोन पर अगर नोएडा पुलिस की कॉल आ रही है तो डरे नहीं, बल्कि उस कॉल को तत्काल उठाएं. क्योंकि पुलिस को आपकी फिक्र है. यही वजह है कि वो आपको कॉल करके पूछना चाहती है कि आपको इस महामारी में किसी चीज की जरूरत तो नहीं है. अगर है तो नोएडा ट्रैफिक पुलिस की टीम उसे तुरंत आपके घर पहुंचायेगी.
ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम से जिले के लोगों को कॉल कर उनका हालचाल जाना जा रहा है. उन्हें किसी चीज की जरूरत तो नहीं है यह भी पूछा जा रहा है. साथ ही जिन लोगों का फोन आ रहा है उसे भी सुना जा रहा है. अगर उन्हें किसी चीज की आवश्यकता है तो उसे तत्काल ट्रैफिक पुलिस मुहैया करा रही है.
इस कंट्रोल रूम में प्रतिदिन 200 से 300 कॉल आती हैं. लोगों की समस्याओं को सुनकर ट्रैफिक पुलिस के जवान तत्काल निवारण करा रहे हैं. किसी को एंबुलेंस चाहिए तो किसी को मेडिसिन और ऑक्सीजन सिलेंडर ये पुलिसकर्मी लोगों की हर जरूरत को पूरा कराने के लिए 24 घंटे तत्पर हैं.
विदेश से भी आ रहे मदद के लिए कॉल
इस कंट्रोल रूम में विदेश से भी लोग कॉल कर रहे हैं. परिवार में पुरुष न होने की बात कहकर दवा, ऑक्सीजन की मदद मांगते हैं जिन्हें नोएडा पुलिस तत्काल उपलब्ध करा रही है. नोएडा पुलिस यह हेल्पलाइन लोगों को काफी मदद पहुंचा रही है. कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा को दी गई है.
एबीपी गंगा से खास बातचीत में गणेश शाह ने बताया कि उनका यह कंट्रोल रूम काफी समय से चल रहा है, लेकिन जब से कोरोना की दूसरी लहर आई है उसके बाद कई तरह के फोन कॉल उनके पास आने लगे. किसी को ऑक्सीजन की जरूरत तो किसी को एंबुलेंस की किसी के घर पर दवा की किल्लत हो रही है.
ये भी पढ़ें: