Encounter in Noida: दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चार बदमाशों को अपने शिकंजे में ले लया है. इनमें से दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल भी हुए हैं. बदमाश शातिर किस्म के लूटेरे हैं जो दिल्ली से सवारियों को लिफ्ट देकर नोएडा में लूट की घटना को अंजाम देते थे.
सवारियों से करते थे लूटपाट
ये मुठभेड़ बीती रात थाना सेक्टर 24 इलाके के सेक्टर 35 में हुई है. एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया की पिछले कई दिनों से जिले में सवारियों को लिफ्ट देकर उनसे सुनसान इलाकों में लूट की घटनाएं सामने आ रही थी. बदमाश दिल्ली के अलग-अलग बस स्टैंड से सवारियों को लिफ्ट देकर नोएडा में लाकर सुनसान इलाकों में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.
लूट के बाद ये बदमाश पीड़ितों को वही फेंक कर फरार हो जाते थे. पुलिस लागातार इस गैंग की तलाश कर रही थी. इसी कड़ी में देर रात पुलिस सेक्टर 35 के पास चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान सामने से संदिग्ध सेंट्रो कार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. पुलिस को देखकर कार सवार बदमाशों ने गोली चला दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की जिसमे 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. वहीं दो बदमाश भाग रहे थे जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.
हथियार बरामद
घायल बदमाशों की पहचान वीरेंद्र निवासी बुलंदशहर और नदीम निवासी गौतमबुद्ध नगर के रूप में हुई है. वहीं, अन्य दो बदमाशों की पहचान जीतू निवासी दनकौर और सत्येंद्र के रूप में हुई है. बदमाशों के पास से सेंट्रो कार ,ब्लेड, पेचकस और अन्य सामान बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें: