नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने स्कूल कालेजों और विश्वविद्यालयों के बाहर ऑपरेशन क्लीन-13 चलाया। इस ऑपरेशन के तहत स्कूल के आसपास बेच जा रहे मादक पदार्थों के विक्रेताओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशे से जुड़ी चीजें बरामद की गईं। पुलिस का दावा है कि छात्रों को नशा परोस रहे कारोबारियों को गिरफ्तार करने के बाद इनके सरगना की गिरफ्तारी करने का प्रयास किया जा रहा है।
नोएडा में शनिवार शाम 18:30 बजे से रात दस बजे तक से पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन 13 अभियान चलाया गया। जिसमें सभी थाना क्षेत्रों के स्कूल, कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी के आसपास ऐसे स्थान चिन्हित कर कार्रवाई की गई जहां पर एनडीपीएस/अन्य नशीले पदार्थों से संबंधित कोई भी सामग्री मिलती है। अभियान में 58 जगहों पर अभियान चलाकर चेकिंग की गयी। सूजरपुर, दनकौर, बादलपुर, दादरी और अन्य कई जगहों से नशे वाली सामग्री बरामद की गई।
गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि काफी समय से ये जानकारी मिल रही थी कि स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालयों के बाहर नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन क्लीन-13 चलाया गया। इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ साथ 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जो नशीले कारोबार में संलिप्त थे। फिलहाल यह नशे का कारोबार कैसे करते थे, किस से माल खरीदते थे, यह जानकारी जुटाई जा रही है। जिसके बाद इनके सरगना को भी गिरफ्तार किया जाएगा।