नोएडा में सनशाइन बिल्डर के मालिक हरेंद्र यादव पर कार्रवाई, दफ्तर और घर छापेमारी, जानें- मामला?
Noida Sunshine Builder: आरोप है कि सनशाइन बिल्डर ने उसकी सोसाइटी में रहने वाले लोगों से बिजली का बिल समेत तमाम मेंटेनेंस का पैसा ले लिया लेकिन बिजली विभाग को उसका भुगतान नहीं किया.
Noida Sunshine Builder Raid: नोएडा में नामी सन शाइन बिल्डर के मालिक हरेंद्र यादव के दफ्तर और घर पर पुलिस ने छापेमारी की है. बिल्डर पर करोड़ों रुपये की बिजली के फ्रॉड और गबन करने का आरोप है. जिसके बाद सनशाइन बिल्डर हरेंद्र यादव समेत चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और इसी के चलते ये कार्रवाई कई गई है.
पिछले दिनों हरेंद्र यादव के खिलाफ सेक्टर-113 समेत दो अन्य थानों में एफआईआर दर्ज कराई गए थे. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिल्डर के सेक्टर-78 स्थित दफ्तर के अलावा सेक्टर-94 और सेक्टर-44 में छापेमारी की कार्रवाई की गई है. पुलिस को हरेंद्र यादव के घर और दफ्तर से अहम दस्तावेज मिले हैं जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है.
बिल्डर पर करोड़ों के गबन का आरोप
आरोप है कि सनशाइन बिल्डर ने उसकी सोसाइटी में रहने वाले लोगों से बिजली का बिल समेत तमाम मेंटेनेंस का पैसा ले लिया लेकिन बिजली विभाग को उसका भुगतान नहीं किया. यही नहीं बिल्डर ने खुद सारे पैसे का गबन कर लिया. हरेंद्र यादव लंबे समय से बायर्स से बिजली के पैसे लेकर गबन कर रहा था. इस तरह उसने करोड़ों रुपये हड़प लिए.
इधर बिजली के बिल का भुगतान नहीं होने पर जब बिजली विभाग ने सनशाइन बिल्डर की सोसाइटी पर कार्रवाई की शुरूआत की और बिजली काटने की कोशिश तब कही जाकर इस पूरे घपले का खुलासा हुआ. जिसके बाद बायर्स के पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक गई. इस मामले में एलओए ने बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई.
शिकायत के बाद पुलिस इस मामले को लेकर एक्शन मोड में हैं. इसी क्रम में नोएडा पुलिस ने सनशाइन बिल्डर के मालिक हरेंद्र यादव के दफ्तर और घर पर छापेमारी की कार्रवाई की है. पुलिस को जो दस्तावेज मिले हैं उनकी जाँच की जा रही है. पुलिस जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई भी शुरू करेगी.