नोएडा में मास्क ना पहनने पर कटा 694 लोगों का चालान, पुलिस ने वसूले 70 हजार रुपये
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि बिना मास्क पहनकर चलने वाले 694 लोगों का शुक्रवार को पुलिस ने चालान किया है.
नोएडा. दिल्ली से सटे नोएडा में मास्क ना पहनने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त रुख अपना रही है. पुलिस ने ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थान पर घूमने वाले 694 लोगों का चालान काटा है. जुर्माने के तौर पर पुलिस ने लोगों से 69,800 रुपये वसूल किए हैं.
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि बिना मास्क पहनकर चलने वाले 694 लोगों का शुक्रवार को पुलिस ने चालान किया है. इनसे 69,800 रुपये जुर्माने के रूप में वसूला गया है.
काबू में कोरोना की रफ्तार नोएडा में कोरोना की रफ्तार में काबू देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को यहां कोरोना के सिर्फ 75 मामले सामने आए. वहीं, कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 149 रहा. बतादें कि नोएडा में कोरोना के कारण अब तक 83 लोग दम तोड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: