(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Noida News: सुप्रीम कोर्ट की वकील रेनू सिंघल की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, बाथरूम के अंदर मिली थी लाश
Noida Lawyer Murder: इस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने कहा कि पति ने घर बेचने के लिए ब्रोकर को घर बुला लिया था जिसको लेकर उनकी लड़ाई हुई. आरोपी पति को रात ही गिरफ्तार किया है.
Noida Murder: नोएडा के सेक्टर 30 में हुई सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड के मामले में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए डीसीपी हरीश चंद्र और एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने पूरी जानकारी दी है. डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि महिला वकील के पति को कल स्टोर रूम से पाया गया था, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनसे पूछताछ की गई जिसमें बताया गया जिस प्रॉपर्टी में ये रह रहे थे उसको वो करीब 4.5 करोड़ में बेचना चाहते थे लेकिन पत्नी उसका विरोध कर रही थी.
महिला के भाई ने दी पुलिस को सूचना
पति ने घर बेचने के लिए ब्रोकर को घर बुला लिया था जिसको लेकर उनकी लड़ाई हुई. इनको रात को ही गिरफ्तार किया गया है, दोनों का बच्चा देश से बाहर रहता है. महिला के भाई ने शाम को सूचना दी कि मेरी बहन का फोन का जवाब नहीं मिल रहा है. पड़ोसी की मदद से हम अंदर घुसे और महिला के भाई को शक था कि इस मामले में पति भी शामिल है. वहीं डीसीपी ने बताया कि 4 टीम पुलिस की थी जिन्होंने सीसीटीवी और डॉग स्क्वॉड के जरिए जांच की. जब आरोपी पति पकड़ा गया इसने बताया कि पत्नी से विवाद होता रहता था.
गला दबाने से हुई रेनू सिंघल की हत्या
डीसीपी ने कहा कि ऊपर का कमरा जिसमे ये रहते थे, वहां कोई जाता नहीं था लेकिन वहीं ये छुपे मिले. ब्रोकर के आने से पहले हाथापाई हुई थी, संभवतः ब्रोकर के आने के वक्त महिला की मौत हो चुकी थी. हत्या 9 से 10 के बीच संभवतः हुई, हमें सूचना 4-5 बजे के बीच मिली. गला इन्होंने दबाया और इनके उंगलियों के निशान मिले हैं. सर्च ऑपरेशन में नीचे का फ्लोर महिला के भाई के प्रेजेंस में चेक हुआ, तब तक ऊपर का फ्लोर चेक नही हुआ था. इनके पास पासपोर्ट था, ये UK भागने की फिराक में थे. VISA नहीं मिला था अभी. महिला दिल्ली हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करती थी. आरोपी इनफॉर्मेशन सेक्विस ऑफिसर है 1988 बैच के और इन्होंने VRS ले लिया था 1998 में और 50% पेंशन ले रहे थे. यह Paternal प्रॉपर्टी थी और घर इसलिए बेचना चाहते थे क्योंकि घर बहुत पुराना हो गया था, रिपेयर की जरूरत पड़ती रहती थी.
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति ने कहा कि गला दबाने से हत्या हुई है, पहले हाथापाई हुई जिसके बाद गला दबाया. महिला को बोन कैंसर भी था और 20 से 22 उनका टेंपरेचर मेंटेन रहता था. ये लोग अलग-अलग रूम में सोते थे जिससे उन्हें इन्फेक्शन ना हो. जब पुलिस ने रूम चेक किया पता चला पति स्टोर रूम में है. वहीं बॉडी की जानकारी 4-5 बजे के बीच मिली और कंप्लेनेंट के सामने घर की जांच करवाई गई. महिला को Pancreatic इन्फेक्शन था. महिला का गला कल्प्रिट ने दबाया था, बाथरूम में ये महिला टाइल पर जाकर गिरी और गुम चोट लगने की वजह से मृत्यु भी हो गई. वहीं कल्प्रिट की जेब से पासपोर्ट भी मिला है.