नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा में फैली ट्रैफिक अव्यवस्थाओं को लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। गुरुवार को भी ऑपरेशन क्लीन 11 के तहत नोएडा पुलिस ने स्कूल बसों, वैन को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। नोएडा के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस ने गुरुवार सुबह साढ़े 6 बजे से ही इस अभियान को शुरू कर दिया था। इस अभियान के अंतर्गत स्कूली बच्चों को लाने व ले जाने वाली स्कूल बसों, वैन में आवश्यक रूप से होने वाले सुरक्षा मानकों के अलावा अन्य चेकिंग की गई।


इससे पहले बुधवार को पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर में अवैध रूप से रह रहे 60 विदेशी युवक-युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ''ऑपरेशन क्लीन 10'' के तहत बिना वीजा के रह रहे विदेशी नागरिकों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम के साथ एलआईयू के अधिकारी भी शामिल हैं।


एसएसपी को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कुछ विदेशी नागरिक हैं जिनका वीजा समाप्त हो गया है फिर भी ग्रेटर नोएडा में रह रहे हैं। इसके बाद एसएसपी ने ''ऑपरेशन क्लीन 10'' चलाकर ऐसे लोगों को हिरासत में लिया जिनका वीजा समाप्त हो गया है और वो अभी भी नोएडा, ग्रेटर नोएडा में रह रहे हैं। इस ऑपरेशन से नागरिको में हड़कंप मच गया। वहीं ये मैसेज भी चला गया की वीजा खत्म होती ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा उन्हें छोड़ना होगा। पुलिस ने इनके पास से 222 बोतल अवैध शराब, साढ़े तीन किलो गांजा, 6 लैपटॉप और सैकड़ों सिम बरामद की है।