नोएडा, एबीपी गंगा। गलत नंबर प्लेट या यातायात के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले सावधान हो जाएं। ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए नोएडा पुलिस ऑपरेशन क्लीन 7 चला रही है। एसएसपी वैभव कृष्ण के निर्देश पर चलाए जा रहे इस ऑपरेशन में वाहनों पर गलत तरह से नंबर प्लेट लगाकर नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।


इस अभियान के तहत टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर व कई अन्य वाहनों...जिस पर सही नंबर प्लेट नहीं लगी पाई गई या फिर यातायात से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया गया हो, इन सभी वाहनों का चालान काटा गया है। इनमें वो गाड़ियां भी शामिल हैं, जिनकी नंबर प्लेट पर नंबर पड़ा ही नहीं है।





ये वे नंबर प्लेट जिसपर किसी ने गुर्जर, किसी से ठाकुर, ब्राह्मण या फिर कोई श्लोगन लिखा रखा है। पुलिस ने ऐसे सभी वाहनों का चालान किया है। साथ ही, सख्त हिदायत भी दी कि दोबारा अगर ऐसे पाया गया तो सीधे गाड़ी सीज कर दी जाएगी। हालांकि, एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि गलत नंबर प्लेट व बिना नंबर प्लेट के वाहनों से शहर में आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है, इसलिए ऐसे वाहनों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई की जा रही है, जिससे आपराधिक वारदातों पर अंकुश लग सके।


गौतमबुद्धनगर पुलिस ने ट्वीटकर लिखा, ' ये अभियान चलाकर दूषित नम्बर प्लेट/बिना नम्बर प्लेट वाले वाहनों, नम्बर प्लेट पर आगे-पीछे नम्बर की जगह वाक्य/शब्द, जाति सूचक शब्द लिखे व काली फिल्म लगे ऐसे वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।'


गौरतलब है कि इससे पहले 'ऑपरेशन क्लीन -6' के दौरान गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने उन लोगों की गिरफ्तार किया था, जो खुले में शराब पीने और शराब पीकर गाड़ी चलाते पाए गए थे। वहीं, नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस ने ऑपेरशन क्लीन-4 भी चला चुकी है। इसके तहत पुलिस ने उन तमाम बसों को जब्त कर लिया था, जिसके चालकों पर परमिट नहीं था। वहीं, ऑपरेशन क्लीन-3 के तहत पुलिस ने जिले में अवैध रूप से दौड़ रहे ऑटो पर शिंकजा कसा था। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थानों से डेढ हजार के करीब ऑटो पर कार्रवाई की थी। उस वक्त पुलिस ने 1174 ऑटो को सीज किया गया, जबकि 475 का चालान काटा था।