नोएडा, एबीपी गंगा। सेक्टर 7 में पुलिस ने बड़ी साजिश से पर्दाफाश किया है। पुलिस ने यहां एक फैक्ट्री को सील कर दिया है। इस फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर लोकल शर्ट बना कर ऑनलाइन बेचा जाता था। वहीं, शर्ट के कारोबार के आड़ में प्रतिबंधित दवाइयों का कारोबार भी किया जाता था। पुलिस को जैसे ही इस गोरखधंधे का पता चला तो सिटी मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर यहां छापा मार दिया। पुलिस ने इस फैक्ट्री से लाखों शर्ट और भारी मात्रा में वजन कम करने और सेक्स पावर बढ़ाने की दवाई बरामद की है। इसके अलावा यहां से 9 लैपटॉप, हार्ड डिस्क, सीपीयू और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।


बरामद दवाइयों के नमूने लेने के लिये ड्रग इंस्पेक्टर को सूचना देकर बुलाया गया। दवाइयों के नमूने ले लिए गए हैं।