Noida News: अनिल दुजाना गैंग के सक्रिय सदस्य चंद्रपाल प्रधान पर बड़ा एक्शन, अवैध प्रॉपर्टी कुर्क, फार्म हाउस सील
Greater Noida News: अनिल दुजाना के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद पुलिस उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उनकी संपत्तियों को सील करने और कुर्क करने की कार्रवाई कर रही है.
Anil Dujana Encounter: ग्रेटर नोएडा के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना (Anil Dujana) के एनकाउंटर के बाद अब उसकी संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई तेज हो गई है. पुलिस उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उनकी संपत्तियों को सील करने के बाद कुर्क करने की कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को अनिल दुजाना के खास आदमी चंद्रपाल प्रधान की संपत्ति कुर्की गई, जिसकी कीमत तकरीबन 1.60 करोड़ है.
विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त (अपराध जनित संपति अधिग्रहण) के आदेशानुसार थाना बिसरख पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट, थाना बादलपुर से संबंधित अभियुक्त चंद्रपाल प्रधान पुत्र यादराम निवासी बम्बावड थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर जोकि अनिल दुजाना गैंग (गैंग आईडी आईएस-29/2021) का सक्रिय सदस्य है, के नाम पर पंजीकृत प्रधान फार्म हाउस भूमि 1.2820 है, खसरा नं. 518 ग्राम बम्वावड (कीमत करीब 1 करोड़ 57 लाख रुपये) को कुर्क किया गया.
इसी के क्रम में अनिल दुजाना गैंग (गैंग आईडी आईएस-29/2021) के अन्य सदस्यों की 2 करोड़ 30 लाख रुपये की, अब तक कुल करीब 3 करोड़ 87 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है.
100 करोड़ की संपत्ति की बात आई सामने
पश्चिमी यूपी के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना के एनकाउंटर के बाद पुलिस उसकी द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति की जांच में जुटी हुई है. खबरों के मुताबिक पुलिस को अब तक उसकी 8 संपत्तियों की जानकारी मिली है, जिनकी जब्तीकरण कार्रवाई जल्द ही शुरू की जाएगी. जानकारी के मुताबिक उसकी करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की बात सामने आई है. जिसका पूरा ब्योरा तलाशा जा रहा है.
आपको बता दें कि अनिल दुजाना के गैंग में करीब 33 बदमाश शामिल थे, जिनपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. दुजाना का पश्चिमी यूपी में आतंक था. कहते हैं कि वो अपनी पसंद की जमीन पर जेडीएस यानी जय दादी सती का बोर्ड लगा देता था, जिसके बाद उस जमीन पर उसका कब्जा हो जाता था और किसी की हिम्मत नहीं थी कि वो उस जमीन को वापस ले सके. पुलिस के मुताबिक वो कोई जमीन अपने नाम से नहीं खरीदता था.
ये भी पढ़ें- 'नस्ल खत्म नहीं... बेटा अभी जिंदा है' अतीक की हत्या का बदला लेने की धमकी, लगातार हो रहा ट्वीट, एजेंसियां अलर्ट