Bhimrao Ambedkar Mahaparinirvan Diwas: 6 दिसंबर को डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि है. इस मौके पर नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल और आस पास के इलाकों में बड़े आयोजन होते हैं. यही वजह है कि नोएडा पुलिस ने दलित प्रेरणा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. गेट नंबर 1 और गेट नंबर 2 पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगी. इसके अलावा यातायात बाधित न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष योजना भी तैयार की है.
नोएडा में 5, 6 और 7 दिसंबर को धारा 163 लागू रहेगी, जिसके तहत प्रोटेस्ट और धरना देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. नोएडा पुलिस ने ये कदम किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए उठाया है.
प्रदर्शन और धरना पूरी तरह से प्रतिबंधित
पुलिस का कहना है कि जिस तरीके से किसानों ने कई घंटे तक सड़क जाम कर यातायात बाधित किया था, उसकी वजह से आम लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. पुलिस का यह भी दावा है कि कई एंबुलेंस इस जाम में फंसी रही, जिसकी वजह से किसी की जान भी जा सकती थी.
धारा 163 लागू
पुलिस का कहना है कि आम लोगों की समस्याओं का ध्यान रखना उनका दायित्व है, यही वजह है कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि को ध्यान में रखते हुए जिले में धारा 163 लागू की गई है, इसके तहत प्रदर्शन और धरना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. पुलिस प्रशासन की ओर से साफ तौर से कहा गया है कि अगर ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
हालांकि, धरना दे रहे 34 किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर धरने को पूरी तरह से खत्म कर दिया है, जिसके बाद किसानों ने दुबारा धरना शुरू करने का ऐलान किया है, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने पूरे जिले में अतिरिक्त 6500 सुरक्षा बलों को तैनात किया है, जो 24 घंटे हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
संभल में कल जुमे की नमाज, प्रशासन अलर्ट, 30 मजिस्ट्रेट्स तैनात, डीएम ने लोगों से की ये अपील