नोएडा में गैस के गुब्बारे को एलियन समझ बैठे लोग, घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
नोएडा में गैस के गुब्बारे को लोगों ने एलियन समझ लिया. जिसके बाद लोगों में चर्चा शुरू हो गई. काफी देर की मशक्कत के बाद पुलिस ने इसे कब्जे में लिया.
![नोएडा में गैस के गुब्बारे को एलियन समझ बैठे लोग, घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने सुलझाई गुत्थी NOIDA Police Solves mystery of Gas Balloon in shape of Iron Man ANN नोएडा में गैस के गुब्बारे को एलियन समझ बैठे लोग, घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने सुलझाई गुत्थी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/18161300/Iron-Man-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के पारसौल गांव के नजदीक रोबोट अथवा एलियन की आकृति में बनी एक वस्तु को देखकर लोगों के होश उड़ गए. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद इसे अपने कब्जे में ले लिया.
दरअसल, रोबोट अथवा एलियन की आकृति में बनी एक वस्तु आसमान में उड़ती हुई दिखाई दी. लोग काफी देर तक टकटकी लगाए इसे देखते रहे. कुछ देर बाद यह क्षेत्र के पारसौल गांव के पास झाड़ियों में जा गिरी. संयोग से झाड़ियों में इस तरह से गिरी जैसे कोई रोबोट अथवा एलियन खड़ा हो. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक इसका निरीक्षण किया. बाद में हिम्मत जुटाते हुए दनकौर कोतवाली प्रभारी टीम के साथ गए और अपने कब्जे में लिया. कब्जे में लेने के बाद पता चला कि यह गैस का एक गुब्बारा है, जो कहीं से उड़कर पारसौल गांव के नजदीक गिर गया है. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ेंः
यूपी में 'एलियन' को देखकर घबराए लोग, जांच में ये सच आया सामने कोर्ट में सरेंडर कर सकता है बलिया कांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह, पुलिस के हाथ अभी भी खाली![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)