Noida News: नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र के गांव इलाहाबास की रहने वाली करीब 31 वर्षीय महिला ने आज एनएसईजेड चौकी के सामने अपने ऊपर केरोसीन डालकर आग लगा ली. चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में आग को बुझाकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) के लिए रेफर कर दिया है. महिला का आरोप है कि गांव के दो युवक सुमित और नीरज उसे बदनाम करने के साथ छेड़छाड़ करते हैं लेकिन पुलिस उसकी बात नहीं सुन रही है.


हालत नाजुक
शाम के समय नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र के एनएसईजेड चौकी के पास अफरा-तफरी का माहौल तब पैदा हो गया जब करीब 31 बर्षीय महिला ने चौकी के पास अपने ऊपर केरोसिन डालकर अपने आपको आग के हवाले कर दिया. हालांकि चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे आग को बुझाया और घायल महिला को पास के ही निजी यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.


महिला ने शिकायत में क्या कहा था
ज्वाइंट सीपी गौतम बुद्ध नगर लव कुमार ने बताया कि महिला ने पुलिस को एक शिकायत दी थी जिसमें उसने आरोप लगाया कि इलाहबास गांव के ही दो युवक नीरज और सुमित उसके बारे में गलत-गलत अफवाह फैलाते हैं और उसके बारे में उल्टी सीधी बातें लोगों से कहते हैं. जिसकी जांच एक महिला कांस्टेबल को दी गई थी और जांच की जा रही है. 


लोगों ने शिकायत में क्या कहा 
लव कुमार ने बताया, गांव के कुछ अन्य लोग और नीरज की पत्नी ने भी इस महिला के खिलाफ शिकायत दी और आरोप लगाया कि ये महिला लोगों से उधार पैसे लेती है और वापस नहीं देती है. मांगने पर उल्टे सीधे केस में फंसवाने की बात कहकर डराती धमकाती है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच एसीपी नोएडा 1 को सौंपी है. जांच में जो भी तथ्य निकलकर आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


पॉड टैक्सी चलाने की योजना पर काम कर रहा है यीडा, जानिए जमीन से कितनी ऊंचाई पर चलेंगी


UP Election 2022 : चुनाव लड़ने में कांग्रेस, बीजेपी और सपा से आगे है बसपा, जानिए किस पार्टी ने कितने सीटों पर उतारे हैं उम्मीदवार