Noida News: नोएडा पुलिस (Noida Police) की तत्परता से एक शख्स की जान बच गई. दरअसल 20 साल के एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सुसाइड करने की पोस्ट डाली. इस पोस्ट में युवक ने फांसी के फंदे की फोटो डाली थी और लिखा था कि 'आज मैं खत्म हो जाऊंगा'. इंस्टाग्राम कंपनी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद समय रहते पुलिस ने लोकेशन ट्रेस किया जिससे पता चला कि युवक दनकौर का रहने वाला है. 


नोएडा पुलिस की मीडिया सेल ने तुरंत युवक की तलाश करनी शुरू की और उसके घर पहुंच गई और उसे खुदकुशी करने से बचा लिया. युवक दनकौर के चंद्रावली गांव का रहने वाला है जिसका नाम अमित कुमार है. बातचीत में उसने बताया कि बीती रात उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था जिसके बाद से वो बहुत परेशान था और आत्महत्या करने का मन बना लिया था. पुलिस ने युवक और उसके परिवार को बुलाकर काउंसलिंग करवाई जिसके बाद अब वो पूरी तरह ठीक है.


पुलिस की तत्परता से युवक की जान बची
नोएडा CP लक्ष्मी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डीजीपी मुख्यालय की सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के दौरान उन्हें इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट मिला जिसमें फांसी का फंदा लगाए युवक ने अपनी फोटो डालते हुए आज वो खत्म हो जाएगा नाम से पोस्ट डाली थी, उसकी लोकेशन निकाल कर उन्होंने तत्काल गौतम बुद्ध नगर जनपद के सोशल मीडिया सेल को अलर्ट भेजा और इस पर हमारी पुलिस ने रिएक्ट करते हुए उसकी लोकेशन थाना दनकौर क्षेत्र की निकाली और लोकल थाने की फोर्स को भेजा. लोकल थाने की फोर्स ने टाइमली इंटरवेंशन करते हुए युवक को समझा कर उसको उसके कमरे से निकाला और उसके बाद ले जाकर उसकी काउंसलिंग की.


Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा का सफर हुआ महंगा, हेलिकॉप्टर के किराए में हुई भारी बढ़ोतरी


काउंसलिंग के दौरान युवक द्वारा अपने पारिवारिक विवादों के विषय के बारे में पारिवारिक लड़ाइयों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई उसके उपरान्त उसको उसके परिवारजनों के साथ बिठाकर तत्परता से काउंसलिंग कराते हुए उसको एक सुखद मानसिक फ्रेम में लाते हुए वापस भेजा गया. लोकल पुलिस के इस तत्परतापूर्वक कार्रवाई के लिए और सोशल मीडिया सेल की पुलिस द्वारा अलर्ट जारी करने और मॉनिटरिंग करने के लिए उन्हें पुरुस्कृत किया जा रहा है.