नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिला पुलिस ने कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर बिना मास्क के घूमने पर 1,281 लोगों के खिलाफ गुरुवार को कार्रवाई की. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बिना मास्क बाहर घूमने पर 1,281 लोगों का गुरुवार को चालान किया.


मंगलवार को 1033 लोगों का चालान


गौरतलब है कि जिले में मंगलवार को भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर बिना मास्क के घूमने वाले 1,033 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी. पुलिस कमिश्नर ऑफस के मुताबिक कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पुलिस की कार्रवाई के तहत बिना मास्क पहनकर सार्वजनिक स्थलों पर दिखे 1,033 लोगों का पुलिस ने चालान किया था. जानकारी के मुताबिक, इन लोगों से 1,03,800 रुपए शमन शुल्क के रूप में वसूला गया है.


स्वास्थ्य मंत्री का दौरा


आपको बता दें कि, जिले में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले पांच दिनों में सात लोगों की मौत हो चुकी है और नवंबर माह में कोरोना संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई है. जिसको लेकर प्रशासन भी गंभीर है. स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह बुधवार को जिले के दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को इन मौत के मामले में जांच करने के निर्देश दिए.


ये भी पढ़ें.


लखनऊ: महंत नृत्‍य गोपाल दास ICU में लेकिन हालत स्थिर, सांस में तकलीफ के चलते हुए थे भर्ती