नोएडा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले पर प्रशासन ने सख्ती तेज कर दी है. गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर ऑफिस ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर बिना मास्क के घूमने वाले 624 लोगों के खिलाफ गुरुवार को कार्रवाई की. इनसे पुलिस ने 62,400 रुपए जुर्माना वसूला है.


624 लोगों का चालान


पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि बिना मास्क पहनकर चलने वाले 624 लोगों का गुरुवार को पुलिस ने चालान किया है. इनसे 62,400 रुपए जुर्माना के रूप में वसूला गया है.


पुलिस ने की अपील


उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है कि अभी कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है, अतः सभी नागरिक घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें तथा सामाजिक दूरी का पालन करें. उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस दंडात्मक कार्रवाई कर रही है.


बीते 24 घंटे में 1967 नये मरीज


उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. गुरुवार को 1967 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये. वहीं, 1696 मरीज ठीक उपचार के बाद ठीक हुये. इन आंकड़ों के बाद फिर से नए मरीजों के मुकाबले कम रोगी ठीक हुये. ये चिंताजनक है. रिकवरी रेट भी गिरकर 94.37 प्रतिशत हो गया है. हालांकि इससे पहले बीते पांच दिनों से लगातार नए मरीजों के मुकाबले ज्यादा रोगी ठीक हो रहे थे.


ये भी पढ़ें.


Farmers Protest: भाकियू नेता राकेश टिकैत बोले, 'एसएसपी से कम कीमत पर फसल खरीदने वालों को जेल हो'