DRDO वैज्ञानिक को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाने वाली नोएडा पुलिस को मिला इनाम, बेहतरीन काम के लिए मिले 5 लाख रुपये
बीते साल डीआरडीओ के वैज्ञानिक के अपहरण केस को सफलता से सॉल्व करने पर नोएडा पुलिस की टीम को इनाम मिला है. टीम के जवानों को पांच लाख का इनाम दिया गया है.
नोएडा. बीते साल डीआरडीओ के वैज्ञानिक को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाने वाली नोएडा पुलिस को इनाम मिला है. योगी सरकार ने नोएडा पुलिस के जवानों को पांच लाख रुपये दिए हैं. ये इनाम डीआरडीओ के वैज्ञानिक को बचाने वाली टीम को दिया गया है. इस टीम को नोएडा के अपर उपायुक्त रणविजय सिंह ने लीड किया था. टीम के 21 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए कमिश्नर ऑफिस में शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. इस दौरान गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह ने जवानों को सम्मानित किया.
हनी ट्रैप के जरिए हुआ था वैज्ञानिक का अपहरण आपको बता दें कि पिछले साल 26 सितंबर को डीआरडीओ में कार्यरत वैज्ञानिक अभय प्रताप सिंह का हनी ट्रैप के जरिए अपहरण कर लिया गया था. अपहरण के बाद वैज्ञानिक को सेक्टर-41 के एक होटल में बंधक बनाकर रखा गया था. अभय प्रताप के घरवालों से फिरौती मांगी गई थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने वैज्ञानिक को सकुशल रिहा करवा लिया था. इस मामले में गिरफ्तार गैंग लीडर अगाहपुर गांव की निवासी सुनीता गुर्जर, भिवाड़ी (हरियाणा) के निवासी दीपक, राकेश उर्फ रिंकू और बरौला के निवासी सौरव शर्मा को गिरफ्तार किया गया था. इन चारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) February 12, 2021
चारों आरोपियों ने वैज्ञानिक को होटल में बुलाकर हनी ट्रैप में फंसा लिया था. अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.
ये भी पढ़ें: