नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एटीएम मशीन के साथ टेक्निकल छेड़छाड़ करके रुपए निकालने वाले गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गैंग के छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 18,675 रुपए, 54 डेबिट कार्ड, 3 मोबाइल फोन और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एटीएम मशीन से करते थे टेक्निकल छेड़छाड़
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस शातिर किस्म के अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी पाई है, जो एटीएम मशीन में टेक्निकल छेड़छाड़ कर के रुपए निकालते थे. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि ये गैंग अपने जानकारों से उनके बैंक के डेबिट कार्ड कमीशन पर लेकर फिर उन खातों में खुद का पैसा डलवाकर उसे एटीएम मशीन से टेक्निकल छेड़छाड़ के द्वारा हैक कर के निकाल लेते थे.
RBL बैंक के एटीएम को बनाते थे निशाना
हैक होने के बाद निकाला गया पैसा अपने आप एटीएम में वापस होना दिखाई देता था, जिसके बाद ये लोग कस्टमर केयर पर फोन कर के पैसा वापस खाते में मंगवा लेते थे. एडिशनल डीसीपी ने आगे बताया कि ये लोग ज्यादातर आर.बी.एल बैंक के एटीएम को निशाना बनाते थे, क्योंकि आर.बी.एल बैंक में पैसे तुरन्त बिना किसी जांच के वापस आ जाते थे.
जेल भेजे गए आरोपी
पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दिल्ली एनसीआर सहित लखनऊ, मुंबई में भी इस तरह की घटनाओ को अंजाम दिया है. इनके कब्जे से पुलिस को 18,675 रुपए, 54 अलग अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, 3 मोबाइल और स्विफ्ट कार बरामद हुआ है. फिलाहल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है.