नोएडा, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में इस बार पुलिस ग्रीन पटाखा बेचने के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी करेगी. गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के नोएडा जोन में रविवार तक लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है. जांच के बाद आवेदन करने वालों लाइसेंस बांटे जाएंगे. इसके लिए लॉटरी की प्रक्रिया का इस्तेमाल होगा. फिलहाल, पुलिस विभाग इसकी तैयारियां चल रही है.


नोएडा पुलिस ने 4 से 8 नवंबर तक की तारीख को पटाखों के लाइसेंस के लिए रखा था. इस दौरान शनिवार शाम तक करीब 200 लोगों ने पटाखों की बिक्री के लाइसेंस के लिए संपर्क किया था. रविवार को ही पता लग सकेगा कि कितने लोगों ने आवेदन किया है.


मालूम हो कि इससे पहले जिले में प्रशासन की तरफ से ग्रीन पटाखा के लिए अस्थाई लाइसेंस बांटे जाते थे.जिले में पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने के बाद पहली बार ग्रीन पटाखा के लिए लाइसेंस देने का अधिकार पुलिस के पास है.


गौतमबुद्धनगर के कमिश्नर आलोक सिंह ने जिले के तीनों जोन के डीसीपी को इसके लिए नोडल अधिकारी बनाया है. जोन के डीसीपी ही नियमानुसार ग्रीन पटाखा बिक्री के लिए अस्थाई लाइसेंस देंगे. वहीं ग्रीन पटाखा भंडारण, बिक्री सहित अन्य पर पुलिस की सीधी निगरानी होगी. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.


डीसीपी नोएडा राजेश एस ने बताया कि रविवार को आवेदन करने का अंतिम दिन है. इसके बाद लॉटरी के जरिए अस्थाई लाइसेंस बांटे जाएंगे. नियमानुसार यहां केवल ग्रीन पटाखों की ही ब्रिक्री होगी. अन्य पटाखों की बिक्री पर पहले से ही रोक है. अवैध तरीके से किसी भी प्रकार का पटाखा बेचने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.


ये भी पढ़ेंः


अमेठीः कंस्ट्रक्शन कंपनी के डंपर की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, गुस्साए लोगों ने ऑफिस और लैब फूंकी

यूपीः SIT की रिपोर्ट में बिकरू कांड के दोषी हैं 80 लोग, विकास दुबे के लिए मुखबिरी का खुलासा