Noida Pollution: बढ़ते प्रदूषण को लेकर नोएडा में भी स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश
Noida Air Pollution: कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मोनिटरिंग कमेटी ने नोएडा में बढ़ते प्रदूषण को लेकर स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है.
![Noida Pollution: बढ़ते प्रदूषण को लेकर नोएडा में भी स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश Noida Pollution Order to close schools and colleges in Noida due to increasing pollution ANN Noida Pollution: बढ़ते प्रदूषण को लेकर नोएडा में भी स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/17/f36b2fc60dd00b8ccb3626f7fbc73e1d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण को लेकर नोएडा में भी स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री पर भी रोक लगाई गई है. डीजल जेनेरेटर पर भी रोक लगाई गई है. सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं के लिए डीजल से चलने वाले जेनेरेटर चलाए जा सकेंगे. सभी निर्माण कार्यो पर 21 नवम्बर तक रुके रहेंगे. दिल्ली की सीमा में 21 नवम्बर तक ट्रकों के प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए ट्रकों को अनुमति दी जाएगी. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मोनिटरिंग कमेटी ने ये आदेश जारी किया है.
स्मॉग गन को लेकर भी निर्देश
जिले में स्मॉग गन सुचारू रूप से कार्य करे ये प्रशाशन सुनिश्चित करे. साथ ही वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की तरफ से सार्थक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली-एनसीआर में कई पाबंदियां लगा दी गई हैं. दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के साथ हुई बैठक के बाद कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मोनिटरिंग कमेटी ने अगले आदेश तक एनसीआर में स्कूल कालेज बंद करने के आदेश दिए हैं. ऑनलाइन क्लास चलती रहेगी.
गौरतलब है कि प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली में स्कूल और कॉलेज बंद हैं. इसके अलावा हरियाणा के चार जिलों गुरुग्राम, सोनीपत, फरीदाबाद और झज्जर में चार दिनों तक स्कूल बंद किए जा चुके हैं. दिल्ली में 21 नवंबर तक निर्माण और डिमोलिशन यानी तोड़-फोड़ वाले कार्यों पर रोक लगाई जा चुकी है.
यूपी में ट्रांसजेंडर नेता सोनम को मिला राज्य मंत्री का दर्जा, अखिलेश यादव को दिया 'श्राप'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)