दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. जहरीली हवा में लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है. बहरहाल प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली में पहले ही स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिए गए थे वहीं अब नोएडा में भी प्रदूषण के उच्च स्तर को देखते हुए 21 नवंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. गौरतलब है कि कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मोनिटरिंग कमेटी ने हरियाणा, राजस्थान और यूपी के साथ हुई बैठक के बाद अगले आदेश तक एनसीआर में स्कूल कालेज बंद करने के आदेश दिए है इस दौरान ऑनलाइन क्लास चलती रहेंगी.


नोएडा में बुधवार को AQI गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था


इसी के बाद नोएडा प्रशासन ने बुधवार को कहा कि वायु प्रदूषण में वृद्धि के कारण स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे. बता दें कि शहर में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'बेहद खराब' श्रेणी से गिरकर 'गंभीर श्रेणी' में आ गया था. गौतम बौद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई घोषणा की कि, "बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण, स्कूल, कॉलेज और अन्य सभी शैक्षणिक संस्थान अगली सूचना तक बंद रहेंगे. इस दौरान ऑनलाइन शिक्षा जारी रहेगी."


निजी व सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारी बुलाने के निर्देश


स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान बंद करने के अलावा 21 नवंबर तक नोएडा के सभी निजी व सरकार दफ्तरों में भी 50 फीसदी कर्मचारी बुलाने के निर्देश दिए गए हैं बाकी के 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम करेंगे.  


ये भी पढ़ें


UP Free Laptop Yojna: यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आज अंतिम दिन, यहां से करें अप्लाई


Bihar Liquor Ban: अमेजन के कार्टन में लाखों की शराब भरकर ला रहे थे तस्कर, पुलिस में किया जब्त, चार गिरफ्तार