नोएडा: निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन, काम का किया बहिष्कार
निजीकरण के विरोध में नोएडा के सेक्टर 16 स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय पर कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा.
![नोएडा: निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन, काम का किया बहिष्कार noida Power worker protest against privatization of power sector ann नोएडा: निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन, काम का किया बहिष्कार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/05230936/noida.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बिजली विभाग के कर्मचारियों में भी मोर्चा खोलते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पूर्वांचल विद्युत विभाग के निजीकरण का विरोध करते हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार को नोएडा के सेक्टर 16 स्थित बिजली घर पर काम का बहिष्कार करते हुए धरना दिया.
कर्मचारी कर रहे हैं प्रदर्शन नोएडा के सेक्टर 16 स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय पर कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी उनका धरना जारी रहेगा और कार्य का बहिष्कार भी किया जाएगा.
काम का करेंगे बहिष्कार विद्युत निजीकरण करने के मामले को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश है और वो इसके सख्त खिलाफ हैं. इसी वजह से नोएडा के सेक्टर 16 बिजली विभाग पर सैकड़ों की संख्या में बिजली कर्मचारी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा, सभी कार्यों का बहिष्कार करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें:
मेरठ: जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज के विरोध में रालोद ने किया प्रदर्शन, कार्यकर्ता बोले- हर कुर्बानी देने को तैयार
एजेंसियों का दावा, हाथरस में जातीय हिंसा की आग लगाना चाहते थे PFI और SDPI? जानें इन संगठनों का इतिहास
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)