UP News: नोएडा (Noida) में राजमार्ग के किनारे खड़े वाहनों से डीजल (Diesel) चोरी करने वाले गिरोह के तीन संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इन बदमाशों को जनपद की थाना रबूपुरा (Rabupura Police) पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त होने वाले वाहन, उपकरण, देसी तमंचा और चाकू बरामद किए. इसकी जानकारी नोएडा पुलिस द्वारा दी गई है.
क्या हुआ बरामद?
पुलिस ने बताया कि बीती रात को थाना रबूपुरा पुलिस ने एक सूचना के आधार पर फलैदा कट के पास से हारून, अफजाल और नदीम को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी में उपयोग होने वाला एक ट्रक, देसी तमंचा, कारतूस, चाकू बरामद की है. इसके अलावा हाईवे पर खड़े वाहनों के टैंक से डीजल चोरी करने में प्रयोग होने वाले बाल्टी, ड्रम, पाइप, पेचकस आदि बरामद किया है.
कैसे करते थे चोरी?
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को घटना अंजाम देने का अपना तरीका बताया. उन्होंने बताया कि वे लोग यमुना एक्सप्रेस-वे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर रात के समय ट्रक खड़ा करने वाले चालकों के ट्रक के पास अपनी गाड़ी ले जाकर खड़ी कर देते हैं. इसके बाद ट्रकों के डीजल टैंक को खोल कर उससे तेल चोरी करते हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों ने इस तरह की दर्जनों वारदात में अपनी संलिप्तता कबूली है. पिछले कुछ दिनों से डीजल चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश लगातार कर रही थी.
ये भी पढ़ें-
UP News: उत्तर प्रदेश में 4 मई तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, CM योगी ने दिए ये निर्देश