Noida Rainfall: नोएडा में पिछले कई दिनों से पड़ रही तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली है, नोएडा के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. मानसून में देरी के चलते उत्तर भारत में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, हालांकि मौसम विभाग ने कुछ राज्यों के लिए राहत की खबर दी है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, यूपी और हरियाणा में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है. माना जा रहा है कि यूपी में मानसून 30 जून तक दस्तक दे सकता हैं, वहीं दिल्ली-एनसीआर में मानसून 27 जून तक आ सकता है.
नोएडा में शुक्रवार को गर्म हवाओं के बीच हुई बारिश ने लोगों को राहत की सांस दी है. इस बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो यूपी की राजधानी लखनऊ में 19, 20 और 21 जून को बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही अगले कुछ दिनों में गाजियाबाद में भी बारिश होने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार आज शुक्रवार को पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
बिपारजॉय ने गुजरात में कच्छ तट पर दी दस्तक
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक आज शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान था. इसके अलावा बिपारजॉय चक्रवात के कारण मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन जिलों में अगले 24 घंटों में तेज हवाएं चल सकती हैं और हल्की बारिश हो सकती है. इससे पहले दिन में भीषण चक्रवाती तूफान बिपारजॉय ने पड़ोसी राज्य गुजरात में कच्छ तट पर दस्तक दी है. चक्रवाती तूफान 'बिपारजॉय'का असर राजस्थान के कुछ इलाकों में भी देखने को मिला जहां जालोर और बाड़मेर जिले में कई जगह भारी बारिश हुई है.
Gorakhpur News: फिल्म 'आदिपुरुष' देखने पहुंचे बीजेपी सांसद रवि किशन, औरंगजेब का जिक्र कर कही ये बात