Noida Rapid Rail: गाजियाबाद-मेरठ रूट के बाद अब दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और नोएडा के जेवर स्थित हवाई अड्डे को भी रैपिड रेल यानी नमो भारत ट्रेन से जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है. बीते सप्ताह जब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा दौरे पर आए थे, तभी सीएम योगी के सामने ये प्रस्ताव रखा गया था, अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्दी ही इस रूट को शासन से अनुमति मिल सकती है  


नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट तक रैपिड रेल के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि इसे लेकर 14 दिसंबर को लखनऊ में एक बैठक होने की संभावना है. अगर सबकुछ ठीक रहता है तो उम्मीद है कि इस रूट को शासन से अनुमति मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि यह रूट सराय काले खां के पास से परी चौक तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समानंतर पूरी तरह से एलिवेटेड रूट होगा. गाजियाबाद वाया ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए जेवर हवाई अड्डे तक का रूट पहले ही फाइनल हो गया है. 


12 स्टेशन बनाने की योजना
योजना के तहत एयरपोर्ट तक 72.3 किमी का गलियारा तैयार किया जाएगा. जिसमें 12 स्टेशन बनाने की योजना बनाई गई है. संभावना जताई जा रही है कि इस रूट पर पहले फेज में 2031 तक रैपिड रेल शुरू हो जाएगी और इसपर करीब 16 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. ये इसलिए और अहम हो जाता है क्योंकि जेवर में एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है जोकि देश में सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. उम्मीद की आज रही है कि इस एयरपोर्ट काे पहले फेज का काम 2024 तक पूरा हो जाएगा और अक्टूबर 2024 से इसे यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. 


इस रूट पर गाजियाबाद, गाजियाबाद साउथ, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-4, सेक्टर-2, नालेज पार्क-5, सूरजपुर, परी चौक, ईकोटेक-6, दनकौर, यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-18, सेक्टर-20, 21, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्टेशन होंगे. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक गाजियाबाद से रैपिड रेल कनेक्टिविटी के बाद इसे आईजीआई एयरपोर्ट से भी जोड़ा जाएगा. इसमें ये रूट गाजियाबाद, सराय काले खां होकर आईजीआई से जुड़ेगा. इसके शुरू होने पर आईजीआई से नोएडा एयरपोर्ट तक करीब 80 मिनट, सराय काले खां से नोएडा एयरपोर्ट तक 70 मिनट, गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक करीब 50 मिनट और मेरठ से नोएडा एयरपोर्ट तक करीब 85 मिनट का समय लगेगा. 


UP Politics: क्या अब एमपी चुनाव का बदला लेने पर विचार करेगी सपा? शिवपाल यादव ने दिया जवाब