Noida News: राशन लेने के लिए आधार वैलिडेट ना करा पाने वालों के लिए बड़ी खबर है. अब वे वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी के जरिए मुफ्त राशन पा सकते हैं. उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्ध नगर (gautam buddha nagar) में रविवार से राशन बांटने का पहला चरण शुरू हो गया जो 18 मार्च तक जारी रहेगा.
राशन कार्डधारियों 35 किलो राशन मिलेगा जिसमें 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल, काली दाल, नमक, तेल और सोयाबीन शामिल है. राशन हर दिन सुबह 6 से रात 9 बजे तक बांटा जाएगा.
DM ने दिया यह निर्देश
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास लालिनाकेरे यथिराज ने निर्देश दिया है कि राशन की दुकानें हर दिन खुली रहें. इसके साथ ही नोडल अधिकारियों की मौजूदगी में राशन बांटा जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि डीलर्स को कहा गया है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत लिस्टेड सामान का स्टॉक रख लें.
निर्देश में कहा गया कि अगर किसी को तय सीमा से कम राशन मिलता है तो वह शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जांच में अगर डीलर की गलती पाई गई तो उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो सकती है.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ ने कहा, मुसलमान मुझसे और मैं मुसलमानों से प्यार करता हूं, गजवा-ए-हिंद पर कही यह बात