नोएडा में गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Noida News: डीसीपी ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग की हत्या क्यों हुई इस बात की जांच की जा रही है.
![नोएडा में गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस Noida Retired Home Ministry official shot dead in Park UP police investigating ANN नोएडा में गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/33e74079d1e487ae407e3fc04d470fe71723039664987487_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गृह मंत्रालय से रिटायर्ड अधिकारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. ग्रेटर वेस्ट में स्टेलर जीवन सोसायटी के सामने पार्क में टहलने आए 68 वर्षीय गृह मंत्रालय से रिटायर्ड अधिकारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, दो हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया. यह घटना बिसरख कोतवाली इलाके की है.
ग्रेटर नोएडा थाना बिसरख इलाके में आज बुधवार (7 अगस्त) दोपहर को अज्ञात हमलावरों ने बुजुर्ग व्यक्ति के ऊपर गोली चलाकर उनकी हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक गृह मंत्रालय से रिटायर्ड है, तथा ग्रेटर नोएडा में रह रहे थे.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
थाना बिसरख पुलिस को सूचना मिली कि अज्ञात हमलावरों ने स्टेला सोसाइटी के पास एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति हरि प्रकाश के ऊपर गोली चलाकर उनकी हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि मौके पर मृतक की पुत्रवधू आ गई है.
पुलिस को मिले अहम सुराग
डीसीपी ने बताया कि पुलिस सोसाइटी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग की हत्या क्यों हुई इस बात की जांच की जा रही है. कुछ अहम सुराग हम लोगों को मिले है. जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा. हालांकि पुलिस का कहना ये है कि उसे गोली नहीं मारी गई. कुछ चोट सिर पर मारी गई है. वह ग्रेटर नोएडा में रह रहे थे. दिनदहाड़े हुए बुजुर्ग की हत्या से ग्रेटर नोएडा में दहशत व्याप्त है. मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए हैं.
'...सरकार को धन्यवाद देता हूं', वक्फ बोर्ड में संशोधन के प्रस्ताव पर सुप्रीम कोर्ट के वकील का बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)