Noida News: नोएडा में लिफ्ट में कुत्ते को लेकर फिर बवाल, महिला ने छीना फोन तो रिटायर्ड IAS ने जड़ दिया थप्पड़
Noida Lift Dog Controversy: नोएडा में एक बार फिर कुत्ते को लेकर विवाद का मामला सामने आया है. जहां एक रिटायर्ड आईएएस ने महिला को थप्पड़ मार दिया, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर से कुत्ते को लेकर झगड़ा होने का मामला सामने आया है, जहां विवाद इतना बढ़ गया एक रिटायर्ड आईएएस अफसर ने महिला को थप्पड़ मार दिया है. ये घटना सेक्टर 108 के पार्क लॉरेंट सोसाइटी की बताई जा रही है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
खबर के मुताबिक सोमवार को पार्क लॉरेंट सोसाइटी में रहने वाले रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आरपी गुप्ता लिफ्ट से जा रहे थे, तभी एक महिला अपने पालतू कुत्ते को लेकर लिफ्ट में आने लगी. इस पर आरपी गुप्ता ने कुत्ते को लिफ्ट में लाने पर आपत्ति दर्ज कराई और कुत्ते को बाहर निकालने के लिए कहा, लेकिन महिला ने ऐसा करने से इनकार कर दिया.
रिटायर्ड आईएएस ने महिला को मारा थप्पड़
वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से दोनों के बीच विवाद हो रहा है. इसी बीच आरपी गुप्ता लिफ्ट में कुत्ते का वीडियो बनाने लगते हैं, जिसके बाद महिला उनके हाथ से फोन लेकर फेंक देती है. इसपर आरपी गुप्ता गुस्से से आग बबूला हो गए और उन्होंने महिला को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद दोनों के बीच लिफ्ट के बाहर भी हाथापाई होती है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद सोसाइटी में हंगामा हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है और जांच की जा रही है. पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कह रही है. हालांकि इस घटना के बाद का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला का पति बाद में अधिकारी की पिटाई करते हुए दिख रहा है. एबीपी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: अखिलेश यादव की PDA साइकिल यात्रा कहां-कहां से गुजरी, जानें- कब और कहां होगा समापन