Noida News: दिल्ली-एनसीआर में अक्सर रईसजादों के हुड़दंगबाजी का वीडियो आए दिन सामने आता रहता है. वहीं नोएडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. जिसमें सड़क पर कुछ लोग बर्थडे सेलिब्रेशन कर रहे है. बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान कुछ एक युवक गाड़ी पर चढ़कर शराब भी फेक रहा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने हुड़दंगबाजी करने वालों तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने गाड़ी को भी सीज कर दिया है.
दरअसल यह पूरा मामला थाना सफेस वनक्षेत्र के हरौला का है. जहां भारत सरकार लिखी हुई एक गाड़ी को बीच सड़क पर खड़ा कर हूटर बजाया जा रहा था. साथ ही बोनट पर केक रखकर सेलिब्रेट किया जा रहा था. इस दौरान एक युवक गाड़ी की छत पर खड़े होकर शराब छलकने लगते है और तेज म्यूजिक पर डांस शुरु हो जाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधिकारी तुरंत मामले की जांच मे जुट गए.
पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने वायरल हो रहे वीडियो में युवको की पहचान कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वीडियो में दिख रहे गाड़ी को भी पुलिस ने सीज कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरौला में ही रहने वाले एक युवक का बर्थडे था. वहीं बर्थडे का जश्न मनाने के लिए युवक अपने दोस्तों के साथ अपनी दुकान के सामने सड़क पर ही गाड़ी लगाकर हुड़दंगबाजी करने लगा. फिलहाल अभी तीन लोगों की गिरफ्तारी कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. आपको बता दें कि आए दिनों दिल्ली एनसीआर की सड़को पर रइसजादों के हुडदंगबाजी की खबरे सामने आते रहती है. लेकिन इन सभी पर पुलिस कभी कठोर कार्रवाई नहीं कर पाती.
ये भी पढ़ें: घर के अंदर फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप