Noida Accident: नोएडा में भयावह कार एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराकर कट गया युवती का सिर, पांच लोग घायल
Noida News: घटना में भूमिका जादौन नामक युवती की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
![Noida Accident: नोएडा में भयावह कार एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराकर कट गया युवती का सिर, पांच लोग घायल Noida Road Accident girl died five people injured UP Police Noida Accident: नोएडा में भयावह कार एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराकर कट गया युवती का सिर, पांच लोग घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/59d6d803763524795f6a143e608d9cb01676102625509125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida Road Accident: नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर रात करीब साढ़े 12 बजे हुई सड़क दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. युवती नोएडा में स्थित एक कंपनी में काम करती थी. घायल लोग भी उसी कंपनी में काम करते हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है.
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि निसान टेरैनो कार में सवार मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली युवती भूमिका जादौन (25) और उसके साथी रोबिन, प्रभाष, हरप्रीत, अभिषेक व श्वेता गिझौड़ रेड लाइट के ऊपर एलिवेटेड रोड से गुजर रहे थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई.
युवती का सिर डिवाइडर से टकराकर कट गया
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में भूमिका जादौन नामक युवती की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दो की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना इतनी भयावह थी कि युवती का सिर डिवाइडर से टकराकर कट गया. अधिकारी ने बताया कि युवती के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि युवती नोएडा स्थित 'यूनिवो' नामक कंपनी में काम करती थी.
बदायूं में दो मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर
वहीं दूसरी तरफ बदायूं जिले के कादरचौक थाना क्षेत्र में सकरी कासिमपुर गांव के बाजार के समीप दो मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर में बिहार के एक व्यापारी समेत दो लोगों की मौत हो गयी. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार निवासी आलू व्यापारी शमशेर सिंह और उसका साथी प्रेम सिंह शुक्रवार को बाजार से कुछ खरीदारी कर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गयी.
UP Politics: अखिलेश यादव के दावे से अलग कहानी बयां कर रही राम गोपाल यादव की ये तस्वीर, जानिए वजह
श्रीवास्तव ने बताया कि इस हादसे में शमशेर और प्रेम गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गयी. दोनों की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बतायी गयी है. दोनों के शवों को शवगृह में रखवाया गया है जहां शनिवार को उनका पोस्टमार्टम होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)