(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Noida Road Accident: रफ्तार का कहर, अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में 5 लोगों की गई जान
Road Accident: गौतम बुद्ध नगर में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Noida Road Accident: गौतम बुद्ध नगर में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों (Road Accident) में 5 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के प्रवक्ता पंकज कुमार (Pankaj Kumar) ने बताया कि शुक्रवार रात को 2 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर फहीमुद्दीन, रईसुद्दीन, अजीम और काले बादलपुर से सिकंदराबाद जा रहे थे. सीएनजी पंप के पास एक टैंकर चालक ने तेजी से वाहन चलाते हुए दोनों मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि फहीमुद्दीन की अस्पताल (Hospital) ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि अजीम की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. अन्य दो घायलों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सेक्टर 50, चौखंडी गांव और बिसरख में हुई एक-एक मौत
पुलिस प्रवक्ता पंकज कुमार ने मीडिया को बताया कि सेक्टर 50 के मेट्रो स्टेशन के पास बीती रात को हुए एक सड़क हादसे में मदन शर्मा उर्फ चिराग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में ले जाया गया वहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. उन्होंने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव के पास बीती रात को एक इको कार के चालक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने आगे बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में हुए एक अन्य सड़क हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई. जांच को लेकर उन्होने कहा कि पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है और जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Noida News: नोएडा की हवा गुणवत्ता में हुआ सुधार, रेड जोन से ऑरेंज जोन में आया AQI