Noida News: नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र के फूल मंडी के पास सोमवार की शाम को लूट की वारदात सामने आई है. यहां योगेंद्र नाम का एक युवक जब कलेक्शन करके लौट रहा था तभी दो बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने उस पर डंडे से प्रहार किया और उसके हाथों से रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए. इस घटना की सूचना मिलते ही तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए चार टीमें गठित की है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

 

नोएडा में दिन दहाड़े लूट की वारदात

एक तरफ जहां गौतमबुद्ध नगर के ज्वाइंट सीपी लव कुमार अपनी पुलिस फोर्स के साथ ग्रेटर नोएडा में पैदल मार्च निकालकर जनता को सुरक्षित होने का आश्वासन दे रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ इसके कुछ समय बाद ही नोएडा की फूल मंडी में चौकी क्षेत्र में बाइक सवार चार लुटेरे कलेक्शन एजेंट से करीब 8.50 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, ज्वाइंट सीपी लवकुमार खुद निरीक्षण करने घटना स्थल पहुंच गए. 


पुलिस ने दिया ये आश्वासन

इस बारे में और जानकारी देते हुए ज्वाइंट सीपी ने कहा कि लुटेरे जिस दिशा में रुपयों से भरा बैग लूटकर भागे है, पुलिस वहां के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी. 

 

ये भी पढ़ें-