कोरोना मरीजों की मौत के बाद उनका सामान चुरा लेती थी सफाईकर्मी, ऐसे हुआ खुलासा
सीसीटीवी फुटेज आदि देखने के बाद यह बात सामने आई की कंपनी की एक महिला कर्मचारी मरीजों की मृत्यु के बाद उनके फोन व सामान चोरी कर रही है.
![कोरोना मरीजों की मौत के बाद उनका सामान चुरा लेती थी सफाईकर्मी, ऐसे हुआ खुलासा Noida: Scavengers arrested for stealing their belongings after the death of Covid patients कोरोना मरीजों की मौत के बाद उनका सामान चुरा लेती थी सफाईकर्मी, ऐसे हुआ खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/15/4144ba965273fa59c425298b83ce129a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा: नोएडा थाना सेक्टर 39 में स्थित कोविड-19 अस्पताल में तैनात एक सफाईकर्मी को संक्रमित मरीजों की मौत के बाद उनके मोबाइल फोन और अन्य सामान चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अपर पुलिस उपायुक्त (प्रथम जोन) रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल में सुरक्षा और साफ सफाई का जिम्मा संभालने वाली कंपनी के सुपरवाइजर राजेंद्र मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अस्पताल में भर्ती मरीजों की मृत्यु के बाद, उनके मोबाइल फोन, व अन्य सामान चोरी होने की शिकायत दो माह से लगातार मिल रही थीं.
सिंह ने बताया कि सुपरवाइजर के अनुसार उनकी कंपनी ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच की और सीसीटीवी फुटेज आदि देखने के बाद यह बात सामने आई की कंपनी की एक महिला कर्मचारी मरीजों की मृत्यु के बाद उनके फोन व सामान चोरी कर रही है.
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया
रणविजय सिंह ने बताया कि सुपरवाइजर ने सफाई कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus In UP: सरकार का बड़ा कदम, पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट करा रहे लोगों का मुफ्त में होगा इलाज
प्रियंका गांधी का आरोप- कोरोना वैक्सीन को पीएम मोदी के प्रचार का साधन बनाया गया, आज देश 'दान पर निर्भर'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)