स्कूलों में बम की धमकी के पीछे किसका हाथ? Noida पुलिस को इन पर शक
Noida और Ghaziabad के स्कूलों में बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव है और बम स्क्वॉड भी लगातार छानबीन कर रहा है. इस बीच नोएडा पुलिस ने अहम दावा किया है.
Ghaziabad Noida School Bomb News: नोएडा के स्कूल को बुधवार सुबह परिसर में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि नोएडा सेक्टर 30 में दिल्ली पब्लिक स्कूल को ईमेल के जरिये परिसर में बम रखे होने की धमकी दी गई.
नोएडा पुलिस ने कहा कि शहर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षाएं निलंबित कर दी गयीं और पुलिस बल तैनात किया गया है. नोएडा पुलिस ने एक बयान में बताया, ''सूचना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस बल स्कूल के आसपास तलाशी अभियान चला रहा है. अन्य जरूरी उपाय भी किये जा रहे हैं.''
एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि और भी विद्यालयों को इस तरह का धमकी भरा ईमेल मिला होगा और संदेह है कि इन सबके पीछे एक ही व्यक्ति का हाथ है. इस पूरे मामले पर नोएडा में DIG, अपर पुलिस आयुक्त(लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीणा ने कहा, 'डीपीएस नोएडा में बम की धमकी के संबंध में सूचना मिली थी. नोएडा पुलिस, फायर टेंडर और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं. छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है. जांच चल रही है, अभी तक हमें कुछ नहीं मिला है.'
उधर, दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ समेत सुरक्षा एजेंसियां ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं. इन सबके बीच दिल्ली पुलिस की अब तक की तफ्तीश में पता चला है की सभी स्कूलों को एक जैसी ही मेल आई है. धमकी के मेल के आखरी में डॉट कॉम में सभी मेल को CC किया गया है और RU लिखा गया जो रशिया की तरफ इशारा करता है. पर जरूरी नही है सभी मेल रूस से स्कूलों को भेजा गया हो. यह भारत मे बैठकर भी साजिश की जा सकती है.
दूसरी ओर दिल्ली के कुछ स्कूलों को धमकी भरे मेल के संबंध में गृह मंत्रालय ने बयान जारी किया है. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि घबराने की जरूरत नहीं है. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं.