Noida Schools Corona Guidelines: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज से कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई ऑफलाइन कराने के लिए स्कूलों को खोलने की इजाजत दी है. लेकिन, स्कूल इस आदेश का कितना पालन कर रहे हैं इसका पता लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने उन जिलों में नोडल अधिकारी तैनात किए हैं जहां पर कोरोना की दूसरी लहर में स्थिति बेहद गंभीर थी.


नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण
कोरोना नियमों के साथ स्कूल खोलने के आदेश तो प्रदेश सरकार ने जारी कर दिए लेकिन उस आदेश का पालन विद्यालय प्रबंधक कर रहे हैं या नहीं इसका पता लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने उन सभी जिलों में नोडल अधिकारी भेजकर औचक निरीक्षण कराया जहां पर कोरोना महामारी ने अपने पैर पसारे थे.


अनदेखी होने पर होगी सख्त कार्रवाई 
अगर हम गौतम बुद्ध नगर की बात करें तो यहां पर नोडल अधिकारी के रूप में माध्यमिक शिक्षा विभाग के उप सचिव अतुल कुमार मिश्र को भेजा गया. जिन्होंने नोएडा के निजी और सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर वहां पर कोरोना प्रोटोकॉल का कितना पालन किया जा रहा है इसका जायजा लिया. फिलहाल, औचक निरीक्षण में स्थितियां सामान्य मिली. सभी जगह नियमों का पालन पाया गया लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कॉलेजों के प्रिंसिपल को निर्देश दिए कि अगर करोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ और उसकी अनदेखी होती हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.


स्कूलों का लिया जायजा
एबीपी गंगा की टीम ने भी औचक निरीक्षण कर रहे हैं अधिकारियों के साथ जाकर स्कूलों का जायजा लिया और देखा कि स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल का कितना पालन किया जा रहा है. ये भी जाना कि बच्चे स्कूल खुलने से संतुष्ट हैं या फिर डरे हुए हैं. साथ ही प्रिंसिपल से भी बात की और जानने की कोशिश की कि आखिरकार कोरोना नियमों का पालन किस तरह से कराया जा रहा है. 


ऑफलाइन पढ़ाई है बेहतर 
प्रिंसिपल और छात्रों ने स्कूल खुलने के फैसले का स्वागत किया और कहा कि ऑफलाइन पढ़ाई ज्यादा बेहतर होती है, ऑनलाइन की अपेक्षा. क्योंकि, ऑनलाइन में इंटरनेट कनेक्शन ना आने से क्लास छूट जाती है जिससे पढ़ाई का काफी ज्यादा नुकसान हो रहा था. लेकिन, अभी स्कूल खुल गए हैं उन्हें बेहतर शिक्षा मिलेगी. जो पढ़ाई बाधित हो रही थी वो फिर सुचारु रूप से चालू हो जाएगी. 


सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा है खास ख्याल 
प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी बच्चों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. जिन बच्चों के पास मास्क नहीं है उन्हें मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है. सभी नियमों का पालन करते हुए कक्षाएं सुचारू रूप से चलाई जा रही हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया है. 


नियुक्त किए हैं नोडल अधिकारी 
बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बात पर नजर बनाए हुए हैं कि कॉलेज कोरोना प्रोटॉकल का पालन कर रहे है या नहीं, इसके लिए उन्होंने नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं ताकि वो औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लें और जहां पर नियमों का उल्लंघन होता हुआ पाया जाए उसकी सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय को दें. ताकि उन कॉलेजो पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके.



ये भी पढ़ें: 


Indian Idol 12 के विजेता पवनदीप राजन के लिए बधाई संदेशों की झड़ी लगी, CM धामी ने बताया 'उत्तराखंड का सपूत'


धर्मांतरण मामला: लापता छात्रा के वीडियो से आया ट्विस्ट, कहा- मर्जी से किया धर्म परिवर्तन, इस्लाम में मेरी आस्था