Noida Schools: नोएडा के स्कूलों के लिए जारी हुई हेल्थ एडवाइजरी, हर दिन बढ़ रही है स्कूलों में कोविड पॉजिटिव स्टूडेंट्स की संख्या
Noida Schools Coronavirus Guidelines: नोएडा के स्कूलों में एक के बाद एक कोविड केसेस निकलने के बाद स्कूलों को हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से एडवाइजरी इश्यू की गई है. जानिए डिटेल्स.
Noida Schools Coronavirus Guidelines: नोएडा (Noida Schools) के स्कूलों को गौतमबुद्ध नगर हेल्थ डिपार्टमेंट (Gautam Buddh Nagar Health Department) की तरफ से हेल्थ एडवाइजरी (Noida Schools Health Advisory) इश्यू की गई है. दरअसल यहां के कुछ स्कूलों में एक के बाद एक कई सारे स्टूडेंट्स को कोविड पॉजिटिव (Noida School Covid Cases) पाया गया है. हाल ही में दस और छात्रों के कोविड पॉजिटिव होने के बाद जिले में कुल पॉजिटिव केसेस की संख्या 90 पहुंच गई है. इस वजह से स्वास्थ्य विभाग ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों को निर्देशित किया है कि अगर उनके स्कूल में किसी भी छात्र को खांसी-जुकाम, डायरिया जैसा कोविड – 19 का कोई भी लक्षण हो तो विभाग को इसकी सूचना दी जाए.
ऑनलाइन हुईं क्लासेस –
पिछले दिनों जिले के एक स्कूल में 3 टीचर्स और 13 स्टूडेंट्स के कोविड पॉजिटिव आने के बाद स्कूल ने ऑफलाइन क्लासेस बंद करके ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी हैं. फिलहाल ये व्यवस्था एक वीक के लिए की गई है. हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार मंगलवार को 33 नई केसेस सामने आए जिसमें से 10 बच्चे थे और कुल केसेस की संख्या 90 पहुंच गई.
बच्चों के इंफेक्टेड होने से बढ़ी परेशानी –
स्कूलों में कोविड केसेस बढ़ने से जिनमें खासतौर पर बच्चों के इंफेक्टेड होने से हेल्थ डिपार्टमेंट ने स्कूलों को एडवाइजरी इश्यू की है. किसी भी स्कूल में ऐसे केसेस आते हैं तो इस हेल्प लाइन नंबर या ईमेल एड्रेस पर संपर्क कर सकते हैं. फोन नंबर – 1800492211. ईमेल आईडी - cmogbnr@gmail.com इससे स्टूडेंट्स को जल्दी से और अच्छे से इलाज मिल सकेगा.
यह भी पढ़ें: