Delhi-NCR Schools Closed: दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर गई. यमुना का पानी 208.46 मीटर ऊपर बह रहा है. पिछले दो घंटों के दौरान यमुना में नदी का पानी थोड़ा भी कम नहीं हुआ. प्रशासन यमुना नदी में जलस्तर के पल-पल का अपडेट जारी कर रहा है. यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी से पैदा हुई समस्या को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को रविवार तक बंद रखने का ऐलान किया गया है. दिल्ली सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है. बता दें कि बारिश के बाद जलभराव की वजह से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में निकासी नहीं होने से बारिश का पानी इकट्ठा हो गया है.

  


दिल्ली-एनसीआर में स्कूल बंद रखने का ऐलान


गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने भी शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. डीएम ने फैसला यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए लिया. आदेश के मुताबिक 14 जुलाई को नोएडा में  सभी स्कूल बंद रहेंगे. बता दें कि शहर में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई है. कुछ इलाकों में पानी सड़क से कई फुट ऊपर बह रहा है. पिछले तीन दिनों से बारिश के कारण शहर पानी-पानी हो गया है.


भारी बारिश से जलजमाव की पैदा हुई समस्या


शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. नोएडा प्रशासन की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि 14 जुलाई को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. गाजियाबाद में भी 15 जुलाई तक सभी स्कूलों में तालाबंदी का ऐलान किया गया है. भारी बारिश और जलजमाव की समस्या को देखते हुए जिला अधिकारी ने लोगों के लिए एडवायजरी भी जारी की है.


Greater Noida: गैलेक्सी प्लाजा में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से कूदे लोग, मची अफरा-तफरी