Noida Schools Bomb Threat: नोएडा के सेक्टर 168 शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. स्कूल मैनेजमेंट ने पेरेंट्स को मेल भेजा है और स्कूल कैंपस बंद किए जाने की जानकारी दी है. वहीं स्कूल के मैनेजमेंट ने बच्चों को वापस घर भेज दिया है. वहीं इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है और मौके पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है जो जांच कर रही है.


ईमेल के जरिए बम होने की जानकारी दी गयी है. बस से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद स्कूल ने सभी छात्रों को उनके घर वापस भेजे जाने के लिए कहा है. वहीं इस मामले की जांच पुलिस कर रही है. सीसीटीवी और क्लासेज को सेंसटाइज किया जा रहा है. वहीं पुलिस के साथ डॉग स्क्वाड भी पहुंचा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


पैरेंट्स को भेजा गया ये मेल
स्कूल मैनेजमेंट द्वारा पैरेंट्स को भेजे गए मेल में लिखा गया है कि सुबह एक धमकी वाला मेल प्राप्त हुआ है. इस मेल के मिलने के बाद बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल को बंद करने का फैसला किया गया है. इस संबंध में आपके धैर्य और सहयोग की अत्यधिक सराहना की जाएगी. आगे के निर्देशों और मंजूरी के लिए सक्षम अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है.


CM योगी के काफिले में वकील की पिटाई मामले में एक्शन, हाईकोर्ट ने मेलाधिकारी से मांगा जवाब


नोएडा के अलावा दिल्ली के स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पूर्वी दिल्ली के एलकॉन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला कॉल आया है. हालांकि इसकी जांच की जा रही है और अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.


बता दें कि पिछले साल अप्रैल से ही स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले कॉल और मेल मिलने का क्रम जारी है. स्कूलों के अलावा कई फ्लाइट्स और होटल्स को भी उड़ाने की धमकी पिछले साल मिली थी. लेकिन इस साल यह पहला ऐसा मामला सामने आया है.