Watch: नोएडा में युवकों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, बीच सड़क पर जमकर चले लात-घूंसे
Noida Police: यह वीडियो सेक्टर 125 एमिटी यूनिवर्सिटी के पास का बताया जा रहा है. इस घटना को लेकर पुलिस ने बाद में मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा पुलिस ने दो युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
Noida News: नोएडा (Noida) की सड़कों पर सरेआम गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां कुछ बैखोफ बदमाश एक युवक को सड़क पर गिराकर लात-घूसों से पीट रहे हैं. इन बदमाशों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है. यह वीडियो सेक्टर 125 एमिटी यूनिवर्सिटी के पास का बताया जा रहा है. बाद में नोएडा पुलिस ने एक्शन लेते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, यह मामला नोएडा के सेक्टर-126 का है, जहां दो गुटों में जमकर विवाद हुआ और जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे बैखोफ बदमाश एक युवक को सड़क पर लेटाकर लातों-घूसों और बेल्टों से मार रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की युवक को बचाने आती है, जिसके बाद में भी लड़के नहीं रुकते हैं और युवक की जमकर पिटाई करते हैं.
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो
इसके अलावा वीडियो में साफ तौर पर यह भी दिखाई दे रहा है कि आधा दर्जन लोग अकेले युवक को बेल्टों और लातों-घूसों से पीट रहे हैं. इसके अलावा युवक के साथ मारपीट के बाद कुछ लोग आते हैं और युवक को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी यह लोग नहीं मान रहे हैं और युवक को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे है हालांकि एक लड़की भी उस युवक को बचाने की कोशिश करती है, लेकिन दबंगों के सामने वो भी कुछ नहीं कर पाई. यह वीडियो सेक्टर 125 एमिटी यूनिवर्सिटी के पास का बताया जा रहा है. घटना को लेकर पुलिस ने बाद में मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा पुलिस ने दो युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है और अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:-